Report Ring Desk
हल्द्वानी। कालाढूंगी पुलिस ने साइबर ठगी का खुलासा करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से 30 हजार नगद तेरह मोबाइल फोन, 57 सिम, दो चेक बुक, एक पासबुक, एटीएम सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए तीनों आरोपी अल्मोड़ा और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार ठगों ने 30 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने खुलासा करते हुए जानकारी दी कि कोटाबाग निवासी धनानंद पुत्र तारा दत्त ने एटीएम से ₹10000 निकाले जो कि नहीं निकले जिसके बाद धनानंद ने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया इसके कुछ दिन बाद साइबर ठगों ने बैंक का कर्मचारी बनते हुए पीड़ित को फोन कर ओटीपी के माध्यम से उनके पीएनबी बैंक शाखा कोटाबाग के अकाउंट से ₹329999 अपने खाते में ट्रांसफर के लिए और वहां से अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिये।
पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है जिसमें नवीन चंद्र सिंह अल्मोड़ा का रहने वाला है। गौरव मिश्रा उत्तर प्रदेश के प्रतापपुर और तीसरा आरोपी नवीन चंद्र यूपी के कानपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में ठगों ने बताया कि वह स्पैम मेल के जरिए लोगों का डाटा हासिल करते थे फिर पीएनटी नंबर से उसे फोन कर ओटीपी के जरिए उनके पैसे उनके द्वारा खोले गए ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर कर आते थे और फिर इन पैसों को अपने खातों में ट्रांसफर करते थे और एटीएम से इनको निकाल लेते थे ।