Report ring desk
रुद्रपुर। प्रीत विहार इलाके में बहन से विवाद में तीन भाइयों ने शुक्रवार की देर रात पड़ोसी युवक की तलवार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला निवासी प्रकाश चौहान का परिवार 40 वर्षों से रुद्रपुर में ही रहता है। कुछ साल पहले वे वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार फाजलपुर महरौला में रह रहा है। उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है।
शुक्रवार को प्रकाश ड्यूटी से वापस आकर मोहल्ले के ही शनि मंदिर के पास घूम रहा था। इस दौरान पास में रहने वाली युवती से उसकी कहासुनी हो गई। इतने में युवती के तीन भाई मौके पर पहुंचे और प्रकाश पर फंटी से वार कर दिया। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद तीनों भाई उसे घर के अंदर उठा ले गए, जहां उन्होंने गेट बंद कर प्रकाश की पिटाई की। उस पर तलवार से भी हमला किया।
शोर शराब होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल एक भाई को पकड़ लिया है।