Report ring desk
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म व वैदिक हिन्दू धर्म पर दिये गये बयान की पर्व निर्णय सभा उत्तराखंड कड़े शब्दों में निन्दा की है। सभा सचिव व संस्कृत के विद्वान डा. नवीन चन्द्र जोशी ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया बयान शर्मनाक ही नहीं निन्दनीय भी है ।
उनके इस शर्मनाक बयान का समर्थन करने वाले लोग भी दोषी है। ऐसे लोगों को पहले सनातन धर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए कि एक मात्रा सनातन धर्म ही है जो सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: तथा वसुधैव कुटुम्बकम् की उदात्त भावना प्रतिपादित करता है। सनातन धर्म श्रृष्टि के मूल से चला आ रहा है जिसकी रक्षा के लिए समय.समय पर स्वयं परमात्मा अवतार धारण करते हैं। धर्म का अर्थ है जो धारण किया जाये। सनातन धर्म ही है जो परमात्मा के साथ साथ पांच तत्वों को भी पूजता है। सनातन धर्म का अपमान करने वालों को तत्काल दण्डित किया जाना चाहिए । ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।भारत में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। अतः भारत सरकार शीघ्र संज्ञान लेकर यथोचित कार्यवाही करें तथा दोषी के विरुद्ध दण्डात्मक कानूनी कार्रवाई की जाये।


