By AAshish pandey
दूध एक ऐसा पदार्थ है जिसकी जरूरत हर व्यक्ति को होती है नवजात शिशु तब तक दूध पर निर्भर रहता है जब तक वह अन्य पदार्थ का सेेवन करने में अक्षम होता है।
दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, और विटामिन B होता है। इनके अलावा दूध में विटमिन ।A ,D,K और E सहित फाॅस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन व कई खनिज वसा और ऊर्जा भी होती है।
आज हम आपको दूध के बारे में चैंकाने वाले रोचक तथ्य को बताते हैं।
1 क्या आप को पता है अकेले दूध के दम पर आप पूरा जीवन बिता सकते हैं। न कोई सब्जी न कुछ और खाने की जरूरत है अकेला दूध ही आप को पूरा जीवन जिंदा रख सकता है।
2 दुनिया का सबसे महंगा दूध गधी का होता है । और हिप्पोटपोमस पूरी दूनिया में इकलौता जानवर है। जिसके दूध का रंग गुलाबी होता है।
3 अगर आप दूध को काफी दिनों तक खराब होने से बचाना चाहते हैं तो दूध में थोड़ी सी मात्रा नमक डालकर रख सकते है। जिससे दूध कुछ दिन तक खराब होने से बचा सकते हैं।
4 इंसान कभी भी हाथी का दूध नहीं पी सकता है। क्योकि उसमें बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं। इसलिए इंसान हाथी के दूध को पचा नहीं सकता है।
5 दूनिया में सबसे मीठा दूध हुड सील नाम के जानवर का होता है। किसी और जीव के मुकाबले हुड सील का दूध सबसे ज्यादा टेस्टी होता है।
7 जून महीने को नेशनल डेयरी महीने के रूप में मनाया जाता है।


Leave a Comment