हल्द्वानी। एक युवक का बैंक से आईफोन चोरी हो गया। युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने जांच शुरू की तो, सीसीटीवी में एक महिला आईफोन चोरी करते दिखी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अब्दुल्ला बिल्डिंग बरेली रोड निवासी महबूब आलम 10 जून को नैनीताल रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गए थे। बैंक में वह काम में व्यस्त थे, इसी बीच किसी ने उनका आईफोन चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मोबाइल चोरी करती एक महिला नजर आई। पुलिस ने जांच की तो चोरी करने वाली महिला अंबा कॉलोनी निवासी निशा आर्या निकली। पुलिस ने निशा आर्या को गिरफ्तार कर आईफोन को बरामद कर लिया है।