हल्द्वानी। चोर काठगोदाम स्थित बैली ब्रिज के नट बोल्ट खोलकर ले गए। ट्रैफिक गुजरने पर दिक्कत होने पर विभाग के पुल की जांच करने पर यह खुलासा हुआ। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। ब्रिज से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है।
अप्रैल 2022 से पहले कुमाऊं के पर्वतीय जिलों को जोड़ने वाले कलसिया नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। अप्रैल में ही नया पुल तैयार हो गया और इस पर यातायात चालू कर दिया गया। पिछले कुछ समय से इसमें दिक्कत आने लगी।
एनएच विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो पुल के नट बोल्ट चोरी हुए थे। अब इसकी मरम्मत के लिए पुल को पूरी तरह बंद करना पड़ रहा है।
एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार से काठगोदाम कलसिया पर बना बैली ब्रिज 25 मार्च तक बंद रहेगा।

