Report ring desk
हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गयी है। आगामी वार्षिक परीक्षाओं में यदि विद्यार्थी के पास आइकार्ड नहीं होगा तो वे परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। यदि आपका आइकार्ड भी अब तक नहीं मिला है तो इसके लिए 15 से 19 फरवरी तक का मौका दिया गया है। प्रवेश पत्र करीब 3200 विद्यार्थियों का बनना है।
यदि आप कालेज में आइडी कार्ड लेने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इनमें टीसी-सीसी की मूल प्रति, प्रवर्जन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र की मूल प्रति, श्रेणी/ वेटेज के नवीनतम प्रमाण पत्र की छायाप्रति, प्रवेश आवेदन की हार्ड कापी, शुल्क जमा की छायाप्रति, 10वीं-12वीं का अंकपत्र और प्रमाण पत्रों छायाप्रति, गैप इयर का शपथ पत्र शामिल है।


