Report ring desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी के 13 चौराहों और तिराहों पर लगने वाले जाम से जल्द निजात मिलेगी। शासन ने सड़कों के साथ ही इन चौराहों-तिराहों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए 1423 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इसके तहत महिला अस्पताल से लेकर सिंधी चौराहे तक डिवाइडर भी लगेंगे। जल्द लोनिवि इसके लिए टेंडर आमंत्रित करेगा। इसमें कालाढूंगी रोड पर कमलुवागांजा तिराहा, लामाचौड़ चौराहा, ऊंचापुल, लालडांठ तिराहा, कठघरिया चौराहा, मुखानी चौराहा, कमलुआगांजा रोड, गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा तिराहा, सिंधी चौराहा जंक्शन सुधार कार्य एवं मंगल पड़ाव मार्ग चौड़ीकरण एवं सुधार कार्य होंगे। साथ ही रामपुर रोड पर पंचायत घर चौराहा, यातायात नगर देवलचौड़ चौराहे पर काम किया जाएगा। नैनीताल रोड पर नरीमन चौराहा काठगोदाम जंक्शन का सुधार कार्य, कालटैक्स तिराहा जंक्शन का सुधार कार्य किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि शासन ने हल्द्वानी क्षेत्र के 13 सड़कों व चौराहों के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट समिति के अनुमोदन पर 1423.6 लाख के जंक्शन सुधार कार्य के लिए स्वीकृति दी है। इससे हल्द्वानी में लगने वाले जाम से 40 प्रतिशत तक राहत मिल जाएगी। लोनिवि ने 14 जंक्शन सुधारने के लिए 16.50 करोड़ की डीपीआर शासन को भेज दी थी। इसमें 13 चौराहे को लेकर लोनिवि ने जो प्रस्ताव बनाया है, उसमें हर चौराहे-तिराहे पर जेब्रा क्रॉसिंग, थर्मल प्लास्टिक पेंट, कुछ चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएंगी। चौराहे को चौड़ा करने में बाधक बन रहे बिजली के पोल शिफ्ट किए जाएंगे। कुछ जगह पर अतिक्रमण भी तोड़ा जाएगा। बताया कि शासन ने सड़कों और चौराहों के सुधार के लिए शासन ने 1423 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।