देहरादून। प्रदेश में आज से ठंड बढ़ने वाली है। राज्य के तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के तीन पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तीन पहाड़ी जिलों में सोमवार को बारिश और बर्फबारी होगी इसमें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिला शामिल हैं।
पूर्वानुमान के अनुसार इन तीनों जिलों में 3,200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। हालांकि बारिश और बर्फबारी इन जिलों में कहीं-कहीं होगी। लेकिन इससे राज्य में शीत लहर बढ़ने की संभावना है।







Leave a Comment