Report ring desk
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में इस सप्ताह भी शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी सरकार ने शनिवार और रविवार को चार जिलों में लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है।
इन जिलों में इन दो दिन आवश्यक सेवाएं, औद्योगिक इकाइयां, कृषि और निर्माण गतिविधियां, शराब की दुकानें, होटल चालू रहेंगे। आम लोग और उनके वाहनों का संचालन, राष्ट्रीय और राजमार्गों पर सामान की आवाजाही जारी रहेगी।

