नई दिल्ली। सेना में अग्ïिनपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों की चयन पक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। नए बदलाव के तहत अब सेना में अनवीर बनने की चाह रखने वालेे युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
इससे पहले सेना या अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले फिजिकल टेस्ट होता था, फिजिकल में सफल अभ्यर्थिकयों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता था और उसके बाद लिखित परीक्षा होती थी। लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। इसके लिए अब अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि अग्ïिनवीर भर्ती रैली में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए सेना ने यह निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक नई अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 15 फरवरी के आसपास रजिस्टे्रशन शुरू हो जाएंगे और अर्पैल में दो सौ जगहों पर पहली ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अब ऐसी होगी भर्ती की प्रक्रिया
– पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा होगी
– दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें लिखित – – परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बुलया जाएगा।
– तीसरे चरण में मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
– चौथै चरण में आम्र्स एंड सर्विस का आवंटन होगा।
– पॉचवें चरण में डाक्यूमेंटेशन होगा।
– छठे चरण में टे्रनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग होगी।


