Report ring desk
देहरादून। आइएसबीटी से अपनी मां से मिलने दशमेश नगर डीएस कालोनी गया एक युवक नाले में बह गया। सूचना पर रायपुर थाना पुलिस ने युवक की काफी तलाश की, लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं लग पाया है।
पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार रोहित गोयल उर्फ बंटी निवासी डीएस कालोनी देहरादून मंगलवार को शाम करीब साढ़े तीन बजे अपनी मां से मिलने के लिए घर आ रहा था।
रोहित प्रिंटिंग प्रेस मोहब्बेवाला में काम करता हैए,और अपने बच्चों के साथ आइएसबीटी के पास किराए के मकान पर रहता है। तेज बारिश के कारण शांति विहार में नाले में काफी पानी था। नाले पर बनी पुलिया को पार करते हुए वह नाले में बह गया।
सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया । एसडीआरएफ उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस की टीमें शांति विहार से मोथरोवाला होते हुए दूधली तक नदी के तट खंगाल रही है। रिस्पना नदी में पानी अधिक होने के चलते रेस्क्यू टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।