देहरादून। उत्तराखण्ड में आज से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक प्रदेश में बारिश और बर्फवारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के सात जिलों में बारिश और 5 पहाड़ी जिलों में बर्फवारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी किए गए पूूर्वानुमान के अनुसार राजय में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा। पहले जहंा न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी वहीं इसके बाद एक बार फिर ठंड बढऩे के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज 22 और 23 जनवरी को राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इसके बाद 24 से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना जताई गई है जिससे ठंड बढऩे के आसार हैं।






Leave a Comment