नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अब मौसम ने करवट ले ली है। रात के साथ-साथ दिन में भी हल्की ठंड होने लगी है। बीते 24 घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा दिखा। इसके साथ ही दिल्ली की हवा भी प्रदूषित हुई है पूरे क्षेत्र में औसतन हवा की गुणवत्ता यानि एआईक्यू 279 के आसपास मापी गई।
वहीं कुछ इलाकों ये स्तर काफी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को अक्षरधाम, आईटीओ और आनंद विहार में एआईक्यू 307, इंडिया गेट के पास 282, लोधी रोड पर 226 दर्ज किया गया। प्रशासन ने प्रदूषण कम करने के लिए सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव शुरू कर दिया है।
आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर धुंध की परत छाई रही। विजिबिलिटी घटने से लोगों को दिक्कतें आई। मौसम विभाग के मुताबिक दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। स्काईमेट वेदर के अनुसार आंध्र प्रदेश के तट पर टकरा चुका समुद्री तूफान ‘मोंथा’और पहाड़ों पर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तरी भारत तक पहुंच रहा है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में बादलों के साथ ठंडी हवा चलेगी।
 
 
 
 
								 
								






Leave a Comment