ग्रामीणों की मांग पर पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के प्रयास से चार साल में हुआ बजट पास
धौलछीना, अल्मोड़ा। विकासखण्ड भैसियाछाना के कनारीछीना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण की उम्मीद ने ग्रामीणों की चेहरों पर खुशियां लौटी दी है। बजट नहीं मिल पाने की वजह से करीब चार साल से यह निर्माणाधीन अस्पताल का निर्माण कार्य अधर में लटका था। आज जब अल्मोड़ा के पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ कनारीछीना पहुंचकर अस्पताल के भवन निर्माण कार्य के लिए बजट पास होने की बात की तो ग्रामीणों के चेहरों में खुशियां लौट आई।

कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माणाधीन भवन बजट पारित नहीं हो पाने की वजह से करीब चार साल से अधर में लटका था। इस संबंध में ग्रामीणों ने रीठागाड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले कई बार भवन निर्माण कार्य के लिए पत्र लिखे और अधिकारियों से जाकर मिले लेकिन उन्हें पिछले चार साल बाद निराशा ही हाथ लगी। लेकिन आज पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान जब सीडीओ, वीडियो एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कनारीछीना पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया और अस्पताल के निर्माण कार्य को सुचारू कराने के आदेश दिए तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे।

मालूम हो कि कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से किराए के मकान में चल रहा है। यहां पर डॉक्टर समेत अन्य स्टॉप की कमी भी लोगों को सता रही है। पर्याप्त स्टॉफ नहीं होने की वजह से आसपास के गांवों से आने वाल मरीजों को छोटी छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है। आज जब अस्पताल भवन निर्माण कार्य की खबर लोगों को दी तो इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब अस्पताल का भवन निर्माण के बाद अस्पताल में पर्याप्त स्टॉफ भी आ जाएगा जिससे उनकी वर्षों से चली आ रही परेशानी दूर होगी। रीठागाड़ दगडिय़ो संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने इस कार्य के लिए पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, सीडीओ व मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ग्रामीणों की ओर से धन्यवाद करते किया है और उम्मीद की है कि आने वाले समय में यहां के लोगों का इलाज इस अस्पताल में हो सकेगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख नीमा आर्या, जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल, पूर्व प्रमुख हरीश बनौला, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
 
 
 
 
								 
								






Leave a Comment