सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 2 दिसम्बर को होगा सचिवालय का घेराव
देहरादून। अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का कार्मिक अनशन 11 वें दिन भी जारी रहा। राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर विगत 14 नवंबर से अनशन पर बैठे हैं। अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार को नींद से जगाने के लिए हमने आज निश्चय किया है सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और कार्मिक अनशन के बाद 2 दिसंबर 2025 को सचिवालय घेराव किया जाएगा।

उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघकी प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि यह सरकार महिलाओं के लिए पूरी तरह से विफल साबित हुई है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पृथक राज्य निर्माण के आंदोलन में महिलाओं ने जो अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी और जिस उद्देश्य से उत्तराखंड का निर्माण को लेकर महिलाओं ने बढ़ चढक़र भाग लेकर अपनी प्राणों की आहूति तक दी, लेकिन उत्तराखण्डवासियों के स्वप्ïन का जो राज्य बनना था उसकी जरा सी झलक भी देखने को नहीं मिल पाई। सुशीला खत्री ने कहा हमारी मांगे जायज हैं। हम सरकार से अपनी मांगों मानवाकर ही दम लेंगे चाहे हमें इसके लिए आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि अपने विभाग के कार्य के अलावा सरकार हमसे अन्य विभागों का काम भी लिया जा रहा है, उसका प्रतिफल हमें मिलना ही चाहिए। लेकिन सरकार कुम्भकरणीय नींद में सोई है। उन्होंने कहा कि हमने निश्चय किया है कि अब सरकार को नींद से जगाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और कार्मिक अनशन के बाद 2 दिसंबर 2025 को सचिवालय घेराव किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। प्रदर्शन में डोईवाला, कालसी, रायपुर, सहसपुर, से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया।







Leave a Comment