Report Ring Desk
काशीपुर। जसपुर से दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दंपती को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दंपती को जसपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर दत्तराम निवासी मृतक 25 वर्षीय ललित कुमार काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में काम करता था।
शनिवार सुबह ललित पत्नी 24 वर्षीय आरती के साथ घर से दवाई लेने के लिए बाइक से गया था। रात को करीब साढ़े नौ बजे दोनों काशीपुर के खड़कपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जसपुर रोड पर हल्दुआ साहू पेट्रोल पंप के पास काशीपुर की ओर से आ रही पिकअप संख्या यूके.06.जीए.0177 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। पिता बलवंत सिंह का आरोप है कि पिकअप चालक ने वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए गलत दिशा में जाकर बेटे की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको 108 एंबुलेंस से जसपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो चुकी थी। तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।