देहरादून। महिला पर हमला करने वाले रॉटविलर कुत्तों के मालिक नफीस अहमद को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। नफीस के पास इन कुत्तों को पालने का लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है। महिला के बेटों का कहना है कि उनकी माता के सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके आए हैं। हाथ की दो हड्डियां टूट गई हैं। डॉक्टरों ने सोमवार को हाथ का ऑपरेशन करने की बात कही है। जबकि, कान का ऑपरेशन रविवार को ही कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: सनकी युवक ने प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या
किशनपुर निवासी कौशल्या देवी रोजाना पास के अर्द्धनादेश्वर मंदिर में जाती हैं। रविवार को भी वह सुबह चार बजे घर से निकली थीं। पास में ही रहने वाले नफीस ने रॉटविलर नस्ल के दो कुत्ते पाले हुए हैं। जैसे हीकौशल्या देवी, नफीस के घर के सामने से गुजरीं तभी कुत्तों ने दीवार फांदकर उन पर हमला कर दिया। दोनों कुत्तों ने उनको बुरी तरह से काट लिया। शोर सुनकर वहां लोग इकट्ठा हुए और कुत्तों के चंगुल से कौशल्या देवी को बचाया। आरोप है कि हमले के दौरान लोगों ने कुत्तों के मालिक को आवाज लगाई लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया। कौशल्या देवी का श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके बेटे उमंग निर्वाल की ओर से कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके आधार पर रविवार को राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने जब सोमवार को जांच की तो पता चला कि यह घर जैद का नहीं बल्कि नफीस अहमद का है। नफीस ने ही ये दोनों कुत्ते पाले हुए हैं। जांच में यह बात भी पता चली कि इन कुत्तों को नफीस ने तीन साल पहले जैद से ही खरीदा था। इस जांच के बाद सोमवार को नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नफीस का सहसपुर क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस है और वह किशनपुर स्थित मकान में रहकर यहां प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करता है। नफीस और जैद के बीच हुए कुत्तों के सौदे से संबंधित दस्तावेज भी हासिल किए गए हैं। इनकी भी जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि नफीस के पास नगर निगम से जारी कोई लाइसेंस नहीं है।


Leave a Comment