Report ring desk
अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर समूह के प्रबंधन की बागडोर अब ज्योत्सना पंत संभालेंगी। राज्यपाल के आदेश पर ज्योत्सना पंत को जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति का नया प्रबंधक नियुक्त किया गया है। उन्होंने पहली नवरात्र को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। ज्योत्सना चंदराजवंश के कुल पुरोहित परिवार की बहू हैं। मंदिर समूह के पंडिताचार्यों व नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया।
आनंदपुरी पटौरिया निवासी देवेश कुमार पंत की पत्नी ज्योत्सना पंत के नाम पर राज्यपाल की मुहर लगाए जाने के बाद गुरुवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस संबंध में प्रबंधन समिति अध्यक्ष डीएम वंदना सिंह को भी अवगत करा दिया गया। जागेश्वर धाम पहुंचने पर मंदिर समूह के प्रधान पुजारी कैलाश भट्ट, हेमंत, आदि ने शॉल भेंट कर नवनियुक्त प्रबंधक का स्वागत किया। पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट ने कार्यालय में पत्रावलियां भेंट कर कार्यभार सौंपा।