पौड़ी। पौड़ी के गजेल्ड गांव में पिछले कुछ समय से आतंक का पर्याय बन चुके नरभक्षी गुलदार को मार गिराया है। सूचना है कि देर रात शिकारियों द्वारा आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया है। आदमखोर गुलदार को मारे जाने के बाद अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने विशेष शिकारियों की टीम तैनात की थी। लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और सघन अभियान के बाद टीम ने गुलदार को सफलतापूर्वक मार गिराया। पौड़ी गढ़वाल के गजल्ड गांव मे गुरुवार देर रात को आदमखोर गुलदार को मशहूर शिकारी जॉय हुकिल और वन विभाग की टीम ने मार गिराया है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि यह गुलदार पिछले कुछ समय से आतंक मचा रहा था और इसके डर से स्कूल भी बंद हो गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद गुलदार को मारने का ऑपरेशन चलाया गया था।






Leave a Comment