Report ring desk
रुद्रपुर। दरोगा अब मोबाइल टैब से तफ्तीश रिपोर्ट तैयार करेंगे। ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस मुख्यालय से 105 टैब मिले हैं। विभाग टैब देकर तफ्तीश के तरीकों को स्मार्ट बना रहा है।
अभी तक थानों में केस दर्ज होने के बाद दरोगाओं को तफ्तीश के बाद थानों के कंप्यूटर पर रिपोर्ट तैयार करनी होती है। टैब मिलने के बाद दरोगा घर बैठे भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर सकेंगे।
टैब पर तफ्तीश करने का तरीका विवेचकों को सोमवार को गूगल मीट पर प्रशिक्षण देकर सिखाया गया। यह प्रशिक्षण सीधे पुलिस मुख्यालय के संचार केंद्र से दिया गया। इसमें टैब पर रिपोर्ट तैयार करने समेत सभी प्रकार की जानकारियां दी गयी।