पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
By Naveen Joshi
खटीमा। एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह राजीव नगर थाना झनकईया निवासी दयाशंकर प्रजापति के कुनाल कांप्लेक्स स्थित आॅफिस में कार्य करती थी। आरोप लगाया कि दयाशंकर ने आॅफिस की कुछ फाइलें लेकर उसे घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। उसने 6 अगस्त को झनकईया पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने 376 (2), 328, 323, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया। विवेचना में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी दयाशंकर को थाना ट्रांजिट कैंप आवास विकास से गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में दरोगा प्रताप सिंह मेहरा, कांस्टेबल राजेंद्र मेहरा और रमेश जीना शामिल थे।