परिजनों ने लिखाई रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार
नैनीताल। जिले में तीन बच्चों का बाप द्वारा एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद निवासी सईद अहमद नैनीताल जिले के रामनगर में मजदूरी का काम करता है। आरोप है कि वह वहां से अपने प्रेम जाल में फंसाकर एक 15 वर्षीय किशोरी को भगाकर ले गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने जांच में सईद अहमद की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। आरोपी 7 जुलाई को किशोरी को उसके घर के पास छोडऩे आया। तभी पहले से मौजूद पुलिस ने उसे धर दबोचा।
रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


Leave a Comment