Uttarakhand DIPR
kasing 3

मेगा रक्तदान शिविर में संग्रहित हुआ पूरे इकहत्तर इकाई रक्त

खबर शेयर करें

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

 तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मण्डल तथा मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर स्थानीय महावीर जैन भवन में केसिंगा पुलिस मण्डल अधिकारी (एसडीपीओ) एस.सुश्री (भापुसे) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

उक्त आयोजन से अभिभूत एस.सुश्री द्वारा न केवल इसकी प्रशंसा की गयी, अपितु इसे एक अत्यंत महत्वपूर्ण, प्रेरक एवं अनुकरणीय गतिविधि भी करार दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से मुख़ातिब होकर महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ कर काम करने का आग्रह किया।

Hosting sale

kasing 2

पुलिस अधिकारी मारवाड़ी समाज की महिलाओं की पारिवारिक भावना से भी प्रभावित हुईं। शिविर में प्रथम रक्तदाता के तौर पर युवा रोहित अग्रवाल ने अपना नाम दर्ज़ कराया, तो रक्तदान करने वाले महिला एवं पुरुषों का तांता लग गया एवं शिविर की परिसमाप्ति तक पूरे 71 यूनिट रक्त-संग्रहित हो गया।

kasing
जहाँ शिविर का सफल संचालन केसिंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुबासचन्द्र बेहेरा के नेतृत्व में ज़िला मुख्यालय भवानीपटना से पधारी ओड़िशा ब्लड बैंक की कुशल टीम, जिसमें लैब तकनीशियन डंबरुधर साहू, संजीव महाकुड़, जितेन्द्र पटनायक तथा गिरीशचन्द्र नायक शामिल थे, द्वारा किया गया, वहीं शिविर को सफल बनाने में तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती संतोष जैन, श्रीमती शोभा अग्रवाल, तेयुप अध्यक्ष आनन्द सागर जैन, राजेश जैन तथा मारवाड़ी महिला सम्मेलन अध्यक्ष श्रीमती कविता जैन एवं श्रीमती रिंकू जैन सहित उनके तमाम सदस्यों द्वारा अहम क़िरदार निभाया गया। आयोजकों द्वारा आभार स्वरूप शिविर में आये प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति-पत्र के अलावा एक विशेष स्मृति-चिह्न भी भेंट किया गया। स्थानीय नगरपालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक द्वारा भी शिविर का दौरा कर आयोजन की सराहना की गयी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top