देहरादून। कालसी-चकराता मार्ग पर उस समय हडक़ंप मच गया जब एक पराली से भरे एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। भयानक आग को देखकर वाहन चालक और परिचालक दोनों पहले वाहन से उतरते हैं और आग बुझाने में लग जाते हैं। लेकिन कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो वाहन चालक आग को गोला बन चुके पिकअप को लगभग एक किमी तक दौड़ाकर ले जाता है और तब फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया और दोनों युवक भी सुरक्षित बच गए। आग का गोला बन चुके वाहन को दौड़ाकर ले जाते चालक की यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिकप वाहन विकासनगर से पराली लेकर एक गांव की ओर जा रहा था। जजरेड से सहिया की ओर जाते समय पराली में अचानक आग लग गई। पिकअप वाहन में सवार चालक संजू और परिचालक राहुल ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने की भरसक कोशिश की। लेकिन जब वे आग पर काबू पाने में असफल रहे तो चालक ने आग का गोला बन चुके पिकअप वाहन को लगभग एक किमी दूरी तक दौड़ाकर अपनी जान पर खेलते हुए भगा ले गया। जब तक फायर सर्विस और पुलिस पहुंचती तब तक वाहन जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि वाहन में सवार चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बच गए।
 
 
 
 
								 
								





Leave a Comment