Report ring desk
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लाक के ग्राम पंचायत भुमका में शनिवार को एक युवती की लाश पेड़ में लटकी मिलने से सनसनी फैल गयी। घटनास्थल युवती के घर से एक किमी दूरी पर बताया जाता है। राजस्व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा है। युवती के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।
भुमका निवासी खिलेश राम ने राजस्व पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन राजयंती (24) शुक्रवार दोपहर से घर से लापता है। शनिवार को युवती का शव घर से एक किमी दूरी पर जंगल में पेड़ से लटका था। परिजन हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। राजस्व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।