हल्द्वानी। हल्दूचौड़ के पास देवरामपुर में गौला नदी गेट के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के सुबह से घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने शनिवार रात को जब उसकी तलाश शुरू की तो देवरामपुर में गौला नदी गेट के पास उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सूरज सिंह (42)पुत्र हीरा सिंह, निवासी नारायणपुरम, हल्दूचौड़ के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को सूरज के परिजनों ने पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। परिजनों का कहना था कि सूरज टैम्पो चलाता है जो सुबह से घर नहीं लौटा है। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो रात करीब दस बजे देवरामपुर गेट के पास नदी किनारे उसका शव मिला। तत्काल पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां पर युवक का शव मिला उस जगह पर नमकीन, गिलास और शराब की बोतल बरामद हुई है। सूरज टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्ïनी और दो बच्चे हैं। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।


Leave a Comment