हल्द्वानी। बिन्दुखत्ता से लापता एक महिला की की लाश चित्रशिला घाट के पास नदी में तैरता हुआ मिला। लोगों ने जब महिला के शव को तैरता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद काठगोदाम पुलिस ने लालकुआं क्षेत्र से लापता महिला के संबंध में लालकुआं पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर लालकुआं कोतवाली पुलिस के जवान महिला के परिजनों को लेकर रानी बाग पहुंचे तो मृतका की शिनाख्त बिंदुखत्ता निवासी महिला के रूप में हो गई।
परिजनों का कहना है कि बिंदुखत्ता के गोकुलधाम विकासपुरी नंबर दो निवासी पार्वती देवी पत्नी स्वर्गीय मंगल सिंह (70) घर से बिना बताए चली गई थी। परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में पार्वती देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। महिला की तलाश में परिजन कई दिनों से परेशान थे तथा रिश्तेदारों के घरों एवं आसपास भी महिला की तलाश कर रहे थे। लालकुआं पुलिस भी लापता महिला की खोजबीन के लिए जुटी थी। रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट के पास जब लोगों ने एक शव को तैरता देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी।
काठगोदाम पुलिस ने लापता महिला का संदेह जताते हुए लालकुआ पुलिस से संपर्क किया और परिजनों को बुलाया। पार्वती का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर देर रात्रि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।







Leave a Comment