By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
भले ही पहली सितम्बर से लागू अनलॉकड चार के तहत प्रतिबन्धों में काफी ढील दे दी गयी हो, परन्तु कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर प्रशासन काफी सख़्त है।
इस परिप्रेक्ष्य में आज 10 सितम्बर को कोविड-19 के नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अर्थ-दण्ड लगाने स्थानीय तहसीलदार, नगरपालिका प्रशासक एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई गयी विशेष मुहिम के तहत सामाजिक दूरी का पालन न करने एवं घर से बाहर मास्क न पहनने वाले कुल इक्कीस लोगों से बतौर ज़ुर्माना कुल दस हज़ार पांच सौ रुपये अदा किये गये।
ज्ञातव्य है कि शहर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर की गयी उक्त कार्रवाई के दौरान तहसीलदार गंडाराम खमारी एवं पालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक स्वयं मौज़ूद रहे