By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
भले ही पहली सितम्बर से लागू अनलॉकड चार के तहत प्रतिबन्धों में काफी ढील दे दी गयी हो, परन्तु कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर प्रशासन काफी सख़्त है।
इस परिप्रेक्ष्य में आज 10 सितम्बर को कोविड-19 के नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अर्थ-दण्ड लगाने स्थानीय तहसीलदार, नगरपालिका प्रशासक एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई गयी विशेष मुहिम के तहत सामाजिक दूरी का पालन न करने एवं घर से बाहर मास्क न पहनने वाले कुल इक्कीस लोगों से बतौर ज़ुर्माना कुल दस हज़ार पांच सौ रुपये अदा किये गये।
![नियम तोड़ने वालों से वसूला साढ़े दस हजार 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
ज्ञातव्य है कि शहर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर की गयी उक्त कार्रवाई के दौरान तहसीलदार गंडाराम खमारी एवं पालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक स्वयं मौज़ूद रहे
![नियम तोड़ने वालों से वसूला साढ़े दस हजार 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![नियम तोड़ने वालों से वसूला साढ़े दस हजार 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)