हरिद्वार। शहर के पथरी थाना क्षेत्र स्थित फेरूपुर रामखेड़ा गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे हरिद्वार स्थित निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर किशोरी के पिता ने उसे डांट दिया। मंगलवार को किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। किशोरी की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे हरिद्वार के भूमनानंद अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।







Leave a Comment