अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के एक सरकारी स्कूल में तब हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला ने अपने शिक्षक पति पर उसी स्कूल में तैनात महिला शिक्षक के साथ अवैध संबंधों के शक पर स्कूल में जाकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में यह खबर चर्चा का विषय बन गई। वहीं सरकारी स्कूल में इस तरह की घटना के बाद अभिभावकों में भारी रोष है। अभिभावकों का कहना है कि इससे विद्यालय का माहौल खराब होगा और बच्चों पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
हल्द्वानी के एक गांव की महिला अचानक अल्मोड़ा के उस स्कूल में पहुंच गई जहां उसके पति तैनात थे। महिला को अपने पति और उसी स्कूल की प्रशिक्षु शिक्षिक पर यह शक था कि दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा है। स्कूल में पहुंचने पर महिला ने अपने पति को उस शिक्षिका के साथ बैठा देख लिया फिर क्या था महिला का पारा सातवें आसमान चढ़ गया और उसने अपने पति की पिटाई कर दी। यही नहीं उसने शिक्षिका की भी पिटाई कर दी। जिसके बाद स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया।
महिला का कहना है कि वाट्सअप चैटिंग से उसे अपने पति का उक्त शिक्षिका के साथ प्रेम संबंध का पता लगा। उसने मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी इस संबंध में शिकायत की थी लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति आए दिन उसका मानसिक उत्पीडऩ करता है।महिला ने इस संबंध में फिर से कार्रवाई करने की अपील की है।







Leave a Comment