रामनगर। बर्थडे पार्टी से लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बाखुली क्यारीखोली टोटाम, अल्मोड़ा निवासी विजेंद्र सिंह (21) पुत्र पृथ्वीपाल सिंह रामनगर डिग्री कॉलेज में बीए फाइनल का छात्र था। पढ़ाई के साथ ही वह स्थानीय होम स्टे में भी काम करता था।
रविवार रात वह एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौटकर ढेला की ओर बाइक से जा रहा था। सांवल्दे स्थित बबलिया वन चौकी पर वह बैरियर से टकरा गया। बैरियर के पाइप से उसके सिर पर गंभीर चोट आ गयी। मौके पर मौजूद वन कर्मियों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।