parliament new

संसद का विशेष सत्र 18 से, नए भवन में नई डे्रस में नजर आएंगे संसद के कर्मचारी

खबर शेयर करें

नयी दिल्ली। 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 22 सितंबर तक चलेगा। हालांकि इस सत्र के एजेंडे को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, लेकिन चर्चा यह भी है कि आगामी सत्र में संसद के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नया डे्रस कोड तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान ही संसद के नए भवन का विधिवत पूजन किया जाएगा और इसमें प्रवेश किया जाएगा। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी भी है, ऐसे में नए भवन में सदन की कार्यवाही की शुरुआत हो सकती है।

नए संसद भवन के कर्मचारियों की यूनिफॉर्म में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। रिपोट्र्स के मुताबिक कर्मचारियों की नई यूनिफॉर्म को डिजायन किया जा चुका है। इस पोशाक को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी एनआईएफटी ने डिजाइन किया है। नई डे्रस में भारतीयता की झलक देखने को मिलेगी। महिलाओं की डे्रस में जहां साड़ी रखी गई है, वहीं पुरुषों के लिए कुर्ता-पजामा, पैंट शर्ट और जैकेट रखा गया है। इन परिधानों पर राष्ट्रीय फूल कमल का इस्तेमाल किया गया है। महिलाओं की साडिय़ों में कमल का पैटर्न दिखेगा वहीं पुरुषों की शर्ट पर कमल का मोटिफ दिखेगा। आसन के पास खड़े मार्शल क्रीम कलर का कुर्ता-पजामा पहनेंगे और उनके सिर पर तुर्रेदार पगड़ी की जगह मणिपुरी टोपी होगी। सदन के भीतर बाहर ड्यूटी देने वाले कर्मचारी अधिकारी कमल मोटिफ वाली शर्ट, क्रीम कलर की जैकेट और वाइट पैंट में नजर आएंगे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top