रुद्रप्रयाग। बागेश्वर में पिता के साथ मारपीट की घटना के बाद केदारघाटी झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां बेडूला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है। हत्या के बाद उन्होंने शव जला दिया है। घटना बृहस्पतिवार सुबह की बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक बेटे ने की बुजुर्ग पिता की पिटाई, पूर्व सैनिक से बर्बरता का वीडियो वायरल
बेडूला गांव के बलवीर सिंह (52 )के दो पुत्रों ने बुधवार रात को उनके साथ मारपीट कर हत्या कर दी। सुबह दोनों बेटे पिता का शव लेकर नदी किनारे पहुंचे और जला दिया। धुंआ उठता देख कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, तो उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर दिया है।