Chaina

China/ चाइना में अब स्मार्ट हाईवेज़ के निर्माण पर ध्यान

खबर शेयर करें

Report ring Desk

चीन में सड़क और रेल यातायात बेहद सुगम और सुविधाजनक है। हाल के कुछ दशकों में इसमें काफी सुधार देखा गया है। आज दुनिया में चीन की सुरक्षित और तेज़ ट्रेनों की चर्चा होती है। जबकि सड़कों के मामले भी चीन की स्थिति काफी अच्छी कही जा सकती है। इसके बावजूद समय-समय पर संबंधित विभाग आधुनिक व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश करते रहते हैं। इसी बीच कुछ विशेषज्ञों ने स्मार्ट सड़क राजमार्गों के निर्माण पर ज़ोर दिया है। बताया जाता है कि परिवहन सिस्टम के विकास के लिए राजमार्गों को शानदार बनाने की बात की जा रही है।

वैसे हमने देखा है कि चीन के कोने-कोने में रेल मार्गों और सड़कों का जाल बिछ चुका है। जिसका लाभ देश के हर नागरिक को मिल रहा है। जाहिर है कि रोड और ट्रेन व्यवस्था आधुनिक होने से लोग निर्धारित समय में एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंचने में सफल रहते हैं। हालांकि अब चीन इस मामले में और भी स्मार्ट होने जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट टैक्नोलॉजी नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। ऐसे में स्मार्ट सड़कों का निर्माण चीन में भविष्य के सड़क निर्माण के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। क्योंकि सुरक्षित और अच्छे हाईवे होना देश के परिवहन तंत्र को और बेहतर बना सकता है। यही कारण है कि चीन भविष्य में स्मार्ट सड़कों और राजमार्गों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Hosting sale

कुछ विशेषज्ञों ने चीन के सड़क यातायात की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनके मुताबिक सड़क दुर्घटनाएं और बुनियादी ढांचे में खामियां आदि समस्याएं चिंता का विषय हैं। इनमें सुधार किए जाने की आवश्यकता है। सड़क नेटवर्क दक्षता के मामले भी कुछ परेशानियों से जूझ रहा है। उदाहरण के लिए खराब और विपरीत मौसम परिस्थितियां सामने आने पर चुनौती बढ़ जाती है। साथ ही अनुचित रखरखाव के चलते भी अकसर यातायात बाधित होता है। इसके लिए सार्वजनिक सुरक्षा आदि विभागों के साथ प्रबंधन संबंधी समन्वय में सुधार किए जाने की जरूरत है।

इतना ही नहीं विभिन्न सड़कों और राजमार्गों को ऊर्जा और औद्योगिक विकास की आवश्यकताओं के अनुकूल होने की बात कही गयी है। इससे नवीन ऊर्जा वाले वाहनों, बिग डेटा, क्लाउड कंप्यूटिंग व एआई तकनीक आधारित वाहनों को जोड़ा जा सके।

हालांकि कुछ जगहों पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने से पहले ही स्मार्ट तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

चाइना हाईवे एंड ट्रांसपोर्टेशन सोसाइटी के अध्यक्ष वंग मंगयोंग ने सड़कों को मॉडर्न बनाने की वकालत की है। हाल में इस बारे में हुबेई प्रांत के वुहान में चार दिवसीय विश्व परिवहन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस क्षेत्र में सतत विकास पर चर्चा करने के लिए चीन और विदेशों से परिवहन सेक्टर के 4 हज़ार से अधिक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। जिसमें सड़कों की स्थिति और उन्हें आधुनिक बनाने आदि विषयों पर विभिन्न उप-मंच आयोजित किए गए।

(बीजिंग से चाइना मीडिया ग्रुप के अनिल पांडेय की रिपोर्ट)

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top