Report ring desk
रुद्रपुर। रुद्रपुर सिडकुल की एमएमटी कंपनी में रविवार सुबह एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) टैंक की सफाई के दौरान गैस लगने से छह श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईसीयू में भर्ती एक श्रमिक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने एमएमटी फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिडकुल के सेक्टर 10 में स्थित एमएमटी कंपनी मेटलमैन माइक्रो टर्नस कंपनी में ईटीपी टैंक की सफाई के लिए ग्रीन पार्क निवासी प्रवीन को ठेका मिला था। प्रवीन ने सीवर टैंक की सफाई का काम ट्रैक्टर चालक प्रीत विहार निवासी प्रकाश को सौंपा था। सुबह करीब 10 बजे प्रकाश अपने साथ खेड़ा निवासी रमेश, सुरेश, सचिन व प्रीत विहार निवासी दिनेश को लेकर कंपनी में पहुंचा। प्रवीन भी कंपनी में पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले टैंक में सफाई के लिए रस्सी के सहारे सुरेश उतरा। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर टैंक के भीतर ही गिर गया। सुरेश को बचाने के लिए रमेश और सचिन भी उतरे तो वह भी बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए दिनेश, प्रकाश और प्रवीन टैंक के अंदर उतरे और वे भी गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। इससे कंपनी में अफरातफरी मच गई। सभी को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
सुरेश, रमेश, सचिन व प्रकाश किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि दिनेश और प्रवीन काशीपुर रोड पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने बताया कि सुरेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में रखा गया है। बाद में सभी होश में आ गए थे। इधर सिडकुल पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर श्रमिकों का हाला जाना और कंपनी के अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई।

