ReportRing News
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) को अंडरवर्ल्ड से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गयी है। और पुलिस ने शाहरुख ख़ान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। इस कैटेगरी के तहत अब किंग ख़ान के साथ चौबीसों घंटे 6 हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। जबकि पहले शाहरुख के साथ दो जवान रहते थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस को इस तरह की खुफिया जानकारी मिली है कि शाहरुख ख़ान आजकल अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं। विशेष तौर पर पठान और जवान फिल्म के हिट होने के बाद शाहरुख को खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में मुंबई पुलिस कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसलिए उन्हें वाई प्लस कवर प्रदान करने का फैसला किया गया है।
यहां बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी बड़े बॉलीवुड अभिनेता को इस तरह से जान से मारने की धमकी मिली हो। पिछले साल सलमान ख़ान को जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई की ओर से धमकी दी गयी थी। जिसके बाद सल्लू भाई को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
ध्यान रहे कि महाराष्ट्र सरकार उन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराती है, जिन्हें जान का खतरा होता है। हालांकि इसके लिए लोगों को पैसे भी अदा करने पड़ते हैं।