– मानव श्रृंखला बनाकर भारत के नक्शे में वंदे मातरम की रचना रहा मुख्य आकर्षण
Report ring Desk
नयी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवाधाम के छात्रों ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। सेवा धाम में सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत सुबह 8 बजे ध्वजारोहण से हुई और मंडोली क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। उसके बाद छात्रों ने अपने-अपने राज्यों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने ध्वजारोहण के समय मानव श्रृंखला बनाकर भारत के नक्शे में वंदे मातरम की रचना की जो आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।
मालूम हो कि वर्ष 1988 से समाज के सहयोग से सेवा भारती द्वारा आरम्भ की गयी संस्था सेवा धाम शिक्षा के माध्यम से समाज के पिछड़े विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से प्रभावित परिवारों, अभावग्रस्त, उपेक्षित एवं सुदूर वनवासी क्षेत्रों के निर्धन छात्रों को शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र की मूल विचारधारा से जोडऩे का काम कर रहा है। इस समय यहां 17 राज्यों के 292 छात्र अध्यन कर रहे है। जिसमें एक लघु भारत की झलक दिखती है। जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को भी साकार करता है।