Report ring Desk
देहरादून। देहरादून के टोन ब्रिज स्कूल में आयोजित उत्तराखंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल में डीपीएस दौलतपुर हरिद्वार के छात्र आयुष खणाई का चयन हुआ है। आयुष का चयन 9 से 11 आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए लगभग 130 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दिसम्बर में दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
मूल रूप से जनपद बागेश्वर के ग्राम बैदिबगड़ के तोक चनोली का रहने वाले आयुष के पिता कुंदन सिंह खणाई मैकेनिकल इंजीनियर और माता जी भाजपा नेत्री हैं। अभी आयुष का परिवार हरिद्वार में रहता है। कोच संजीत सिंह नेगी के मार्गदर्शन में आयुष ने स्केटिंग का प्रशिक्षण लिया है।
आयुष के स्केटिंग चैंपियनशिप के राष्ट्रीय स्तर पर चयन पर उनके गांव, परिजनों और डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने खुशी जताई है।