Uttarakhand DIPR
nandnagri

आफत बनकर आई शनिवार की बारिश, सड़कों में भरा पानी, नंदनगरी में गिरा मकान

खबर शेयर करें

Report ring desk

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई एक घंटे की झमाझम बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया और कई सड़कों पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदी नगर मेंं एक दो मंजिला मकान गिरने से दो लोग घायल हो गए। शनिवार को लगभग 11 बजे के दिल्ïली एनसीआर में करीब एक घंटा झमाझम बारिश हुई। बदहाल ड्रेनेज सिस्टम और खराब सफाई व्यवस्था की वजह से दिल्ली एनसीआर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गईं। वहीं नंद नगर इलाके में बारिश की वजह से दो मंजिला इमारत ढह गई। इसमें दो लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी स्थित ई-ब्लॉक में दोपहर में अचानक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। मकान में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही थी। सूचना पर दमकल की गाडिय़ां और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया।

Hosting sale
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top