Modi 1

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है पटेल की जयंती, सांस्कृतिक उत्सव के साथ परेड भी निकाली जाएगी

भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की। वर्ष 2014 में मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है। पीएम मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के निकट पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी।

इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बलों की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस परेड आयोजित की जाएगी। इस जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय एकता दिवस परेड है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जैसे अद्र्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकडय़िां शामिल होती हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर किया जा रहा है।

इससे पहलेए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के प्रारंभिक वर्षों में विचारधाराए शासन और नियति को आकार देने में दिवंगत नेता के योगदान को याद किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शिता और जनसेवा में उनकी विरासत को याद करते हुए एक विज़ुअल पोस्ट साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे जिसने हमारे राष्ट्र के प्रारंभिक वर्षों में इसके भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढिय़ों को प्रेरित करती रहेगी। हम एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं।’

सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नांदिया में हुआ था। उन्हें ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में भी जाना जाता है, वे देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे।

CM Dhami 1

पटेल ने अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया- धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए सतत प्रेरित करता रहेगा।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top