Report ring desk
हरिद्वार। महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले संतों को भी 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट लानी होगी। सभी अखाड़ों की छावनियों में ठहरने वाले संतों की कोविड की एंटीजन जांच की जाएगी। इसके साथ ही कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन का पालन भी करना होगा।
कुुंभ की अधिसूचना जारी होने के साथ एक अप्रैल से हरिद्वार महाकुंभ 2021 शुरू हो जाएगा। कुंभ को लेकर जारी मानक संचालन प्रक्रिया में कुंभ स्नान के लिए पंजीकरण और कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी। देश के पांच राज्यों में कोविड का नया स्ट्रेन एक बार फिर तेजी के साथ फैल रहा है। ऐसे में महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकारए मेला प्रशासन व जिला प्रशासन और अधिक सचेत हो गया है।

11 मार्च को संन्यासी अखाड़े शाही स्नान करेंगे। मार्च में धर्मध्वाजा स्थापना के साथ अखाड़ों की पेशवाई भी निकलेगी।

