Report Ring Desk
हल्द्वानी। लालकुआं के सुभाष नगर बैरियर के पास महिला मित्र को घर छोड़ने जा रहे जा रहे यूसीडीएफ कर्मी से लूटपाट का मामला सामने आया है। लुटेरे युवक की बाइक, मोबाइल, एटीएम और नकदी ले गए।
हल्द्वानी स्थित यूसीडीएफ कार्यालय में तैनात हल्दूचौड़ जग्गी डी क्लास निवासी कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब नौ बजे एक महिला का फोन आया। उसने अपने आप को नैनीताल दुग्धसंघ में कार्यरत बताया और कहा कि वह सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास कोई सवारी नहीं मिलने के चलते फंसी हुई है। उसे वाहन नहीं मिल रहा है। वह महिला के बताए स्थान पर गया वहां चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड नकदी और बाइक लूटकर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और लालकुआं किच्छा रोड पर लगे सीसीटीवी चेक किये। पीडि़त युवक का एटीएम व आधार कार्ड कोलकाता फार्म चौकी के पास सड़क पर मिला है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि शिकायत करने वाले की बात संदिग्ध लग रही है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है।

