Report Ring Desk
रुद्रपुर। रुद्रपुर में तेज रफ्तार लकड़ी से लोडेड ट्रक की चपेट में आकर रानीखेत निवासी युवक की मौत हो गई है। मूलरूप से रानीखेत के नबाड़ा निवासी 27 साल का नीरज कुमार पुत्र गोपाल राम सिडकुल की एक कम्पनी में ठेका श्रमिक था। वह हल्द्वानी से अप डाउन करता था।
शनिवार रात 10 बजे वह कंपनी से हल्द्वानी जाने के लिए पारले चौक पहुंचा और बस का इंतजार कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच लकड़ी से लोडेड ट्रक यूके 04 सीबी 2813 अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आकर नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।