Report ring desk
अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लाक की ग्रामसभा धसपड़ को जल प्रबंधन के लिए उत्तरी जोन में तृतीय राष्ट्रीय जल शक्ति पुरस्कार मिला है। दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ग्रामसभा को यह पुरस्कार दिया। ग्राम्या परियोजना अल्मोड़ा प्रभाग के उप परियोजना निदेशक डॉ0 शिव कुमार और ग्रामसभा के ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र पांडे ने पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कार में एक स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और दो लाख रुपये की धनराशि दी गई है।
जल संवर्धन के लिए गांव की तलहटी में स्थित नदी से पानी को सौर ऊर्जा की मदद से 118 मीटर ऊपर स्थित किसानों के खेतों तक पहुंचाया गया। इस पूरे प्रयोग में गुरुत्वाकर्षण की भी मदद ली गई। इससे खेती का रकबा भी बढ़ा और नकदी फसलों से भी काश्तकारों की आय अच्छी होने लगी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत ने खंतियों और कच्चे तालाबों को खोद कर बारिश के पानी को संचय कर प्राकृतिक जल स्रोतों की उपलब्धता को भी बढ़ाया। इस सब कुशल प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत को उत्तरी जोन में पहला पुरस्कार मिला।
उप परियोजना निदेशक डॉ0 शिव कुमार ने बताया कि इस योजना से छह हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित हो रहा है। इससे पूर्व 2012 पहाड़पानी स्थित शिलालेख ग्रामसभा को भी ग्राम्या एक योजना के तहत प्रथम पुरस्कार मिला था।


Leave a Comment