Report ring desk
नई दिल्ली। 67 वर्षीय मशहूर पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) का शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। विनोद दुआ के निधन की पुष्टि उनकी बेटी व एक्ट्रेस- कॉमेडियन मल्लिका दुआ (Mallika Dua) ने की है। मल्लिका दुआ ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में कोविड के कारण विनोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते इसी साल जून में उन्होंने अपनी पत्नी, रेडियोलॉजिस्ट पद्मावती चिन्ना दुआ को खो दिया था। इस बीच मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर पिता के निधन के पास एक पोस्ट किया है। मल्लिका के पोस्ट पर फैन्स और सितारे उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और साथ ही साथ उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।


Leave a Comment