हल्द्वानी। विजिलेंस टीम ने एक और रिश्वतखोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात है। रजिस्ट्रार कानूनगो रजिस्टर में नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। उसे मंगलवार को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1046 पर शिकायत की थी कि बाजपुर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो परवाना चढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है।
विजिलेंस को जांच में पता चला कि केलाखेड़ा स्थित जमीन को लेकर शिकायतकर्ता का किसी से जमीनी विवाद चल रहा था। कुमाऊं कमिश्नर की ओर से शिकायतकर्ता के पक्ष में निर्णय सुनाए जाने के बाद एक व्यक्ति को रजिस्टर में नाम चढ़ाने के लिए तहसील भेजा था। लेकिन आरोप है कि नाम चढ़ाने के नाम पर रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने रिश्वत मांगी।
विजिलेंस की ट्रैप टीम ने बाजपुर तहसील से रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह हाल निवासी काशीपुर को शिकायतकर्ता से 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।


