ड्राइविंग सीट पर काला मास्क पहना नजर आया शख्स
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार सायं धीमी गति से गुजर रही एक कार जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में आसपास मौजूद कई वाहन जलकर खाक हो गए, जबकि कई गाडिय़ों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। धमाके से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें सफेद रंग की हुंडई आई20 कार दिखाई दे रही है। कार की ड्राइविंग सीट पर काला मास्क पहना एक शख्स नजर आ रहा है।
धमाके से ठीक पहले एक सीसीटीव फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में विस्फोट में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई आई20 कार दिखाई दे रही है। यह कार भीड़ वाले ट्रैफिक से गुजरती नजर आ रही है। कार में काला मास्क पहले ड्राइविंग सीट पर एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है। यातायात के बीच कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कार चला रहे शख्स ने अपना चेहरा मास्क से ढका था। फुटेज में कार पार्किंग में प्रवेश करते दिख रही है। जांच एजेंसियां कार और मास्क पहने हुए ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हैं।
पुलिस ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसमें तीन लोग सवार थे और इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह आत्मघाती हमला था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया- विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या पंच नहीं मिला है जो बम विस्फोट में असामान्य है। हम सभी कोण से जांच कर रहे हैं।
दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले के पास हुए घातक विस्फोट के बाद जांचकर्ता और फोरेंसिक विशेषज्ञ मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। डीसीपी उत्तरी राजा बंठिया ने कहा कि जाँच जारी है और फोरेंसिक टीम विस्फोटकों के निशान ढूँढ रही है।
आज चॉंदनी चौक बाजार और लालकिला मेट्रो स्टेशन बंद
चांदनी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि विस्फोट के मद्देनजर चांदनी चौक बाजार मंगलवार को बंद रहेगा। भार्गव की दुकान घटनास्थल से लगभग 800 मीटर दूर है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण पूरी इमारत हिल गई थी। बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे। सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल लालकिला मेट्रो स्टेशन को भी बंद रखा गया है।






Leave a Comment