Report ring desk
देहरादून। प्रदेश के चार जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून सहित तीन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य जगहों में भी भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। संबंधित जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। लोगों से ऐसे मौसम में पहाड़ का सफर करने से बचने की अपील की गई है। देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।