Uttarakhand DIPR

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन

खबर शेयर करें

Report ring Desk

नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुस्ताक अहमद ने आशा व्यक्त की है कि वर्तमान टीम पूरी तरह से सक्रिय होगी। उनका कहना है कि कुछ अप्रत्याशित कारणों की वजह से संगठन में मामूली तौर से परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति के साथ केंद्र व राज्य सरकारों के भेदभाव पूर्ण रवैया से हमारे अंदर बेचैनी पाई जा रही है और हम इंसाफ पाने तक अपने जद्दोजहद को जारी रखेंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर डॉक्टर अब्दुल जब्बार सिद्दीकी को शामिल किया गया है जबकि उपाध्यक्ष के तौर पर डॉक्टर एस एम हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद अताउल्लाह शरीफ, प्रोफेसर सय्यद फजलुल्लाह कादरी, प्रोफेसर गुलाम कुतुब चिश्ती, डॉ गजाला जावेद को नियुक्त किया गया है।

महासचिव के तौर पर डॉ सैयद अहमद खान और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के तौर पर डॉक्टर डी आर सिंह एवं सचिव के तौर पर प्रोफेसर अख्तर हुसैन चौधरी, डॉक्टर सबाहतुल्ला अमरोहवी, डॉक्टर एस एम याकूब, डॉक्टर शहनाज परवीन, डॉक्टर खालिद मोहम्मद सैफुल्लाह और कोषाध्यक्ष के तौर पर डॉ शमशाद अहमद खान को नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर कई प्रदेश अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है जिसमें डॉक्टर अतीक अहमद खान को तेलंगाना, डॉक्टर शब्बीर अहमद अंसारी असम, डॉक्टर नवाज उल हक राजस्थान, डॉक्टर एहसान एजाज उत्तर प्रदेश, डॉक्टर शकील अहमद उमरदराज खान महाराष्ट्र, डॉक्टर संजय धींगरा दिल्ली, डॉक्टर मोहम्मद निजामुद्दीन पश्चिम बंगाल, डॉ मोहम्मद यूसुफ पीरजादा जम्मू एंड कश्मीर, डॉक्टर कमरुद्दीन जाकिर हरियाणा, डॉक्टर अकबर उमर सरगांवगर गुजरात, डॉक्टर फरीदुद्दीन फारुकी छत्तीसगढ़, डॉक्टर मोहम्मद शफीक पंजाब, डॉक्टर इलियास मजहर हुसैन हिमाचल प्रदेश, डॉक्टर हकीम नासिरउद्दीन अहमद तमिलनाडु, डॉक्टर जफर हुसैन मध्य प्रदेश, डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल सलाम फलाही बिहार, डॉक्टर मोहम्मद असलम अलीग उत्तराखंड, डॉक्टर अमीना यासमीन कर्नाटक, डॉक्टर अजीमा बेगम मणिपुर इंफाल, डॉक्टर के टी अजमल केरला आदि शामिल है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top